प्रोजेक्ट्स एंड डेवलपमेंट इंडिया लिमिटेड (पीडीआईएल) मिनी रत्न, श्रेणी-I का भारत सरकार के उर्वरक विभाग के अन्तर्गत एक उपक्रम है। पीडीआईएल एक आईएसओ 9001: 2015, आईएसओ 45001: 2018 और आईएसओ / आईईसी 17020: 2012 मान्यता प्राप्त प्रमुख परामर्शदाता और इंजीनियरिंग संगठन है जिसने भारतीय उर्वरक उद्योग के विकास में निर्णायक भूमिका निभाई है। इसके पास विभिन्न परियोजनाओं की अवधारणा से लेकर चालू करने तक डिजाइन, इंजीनियरिंग और संबंधित परियोजना निष्पादन सेवाएँ प्रदान करने का छह दशक से अधिक का अनुभव है।
पीडीआईएल निम्नलिखित क्षेत्रों में इन सेवाओं को प्रदान करता है:
परियोजना कार्यान्वयन सेवाएँ - इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण प्रबंधन (ईपीसीएम) सेवा - डिजाइन, विस्तृत इंजीनियरिंग, खरीदी में सहायता, गोदाम प्रबंधन, निरीक्षण एवं तेजी लाना, परियोजना प्रबंधन, निर्माण पर्यवेक्षण, चालू करना और निष्पादन गारंटी परीक्षण।
परियोजना प्रबंधन परामर्श (पीएमसी) सेवा
एकमुश्त टर्न-की (एलएसटीके) परियोजनाएँ