PDIL
  • अन्तिम बार अद्यतन Nov 19, 2024 को किया गया.
PDIL

परिचय

प्रोजेक्ट्स एंड डेवलपमेंट इंडिया लिमिटेड (पीडीआईएल) मिनी रत्न, श्रेणी-I का भारत सरकार के उर्वरक विभाग के अन्तर्गत एक उपक्रम है। पीडीआईएल एक आईएसओ 9001: 2015, आईएसओ 45001: 2018 और आईएसओ / आईईसी 17020: 2012 मान्यता प्राप्त प्रमुख परामर्शदाता और इंजीनियरिंग संगठन है जिसने भारतीय उर्वरक उद्योग के विकास में निर्णायक भूमिका निभाई है। इसके पास विभिन्न परियोजनाओं की अवधारणा से लेकर चालू करने तक डिजाइन, इंजीनियरिंग और संबंधित परियोजना निष्पादन सेवाएँ प्रदान करने का छह दशक से अधिक का अनुभव है।

पीडीआईएल निम्नलिखित क्षेत्रों में इन सेवाओं को प्रदान करता है:

प्रस्तावित सेवाएँ

परियोजना-पूर्व सेवाएँ
विस्तृत बाजार मांग अध्ययन रिपोर्ट, तकनीकी आर्थिक व्यवहार्यता अध्ययन, विस्तृत परियोजना रिपोर्ट, परिस्थल चयन, जोखिम विश्लेषण, ईआईए अध्ययन आदि
परियोजना सेवाएँ

परियोजना कार्यान्वयन सेवाएँ - इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण प्रबंधन (ईपीसीएम) सेवा - डिजाइन, विस्तृत इंजीनियरिंग, खरीदी में सहायता, गोदाम प्रबंधन, निरीक्षण एवं तेजी लाना, परियोजना प्रबंधन, निर्माण पर्यवेक्षण, चालू करना और निष्पादन गारंटी परीक्षण।

परियोजना प्रबंधन परामर्श (पीएमसी) सेवा

एकमुश्त टर्न-की (एलएसटीके) परियोजनाएँ

अन्य विशिष्ट सेवाएँ
पुनर्गठन / पुराना वापस / मार्ग-प्रशस्तीकरण अध्ययन, स्वास्थ्य अध्ययन और एंड-टू-एंड आदि सर्वेक्षण, पर्यावरण इंजीनियरिंग, ऊर्जा लेखा परीक्षा / सुरक्षा लेखा परीक्षा, पीडीएस-3 डी पाईपिंग मॉडल, प्रक्रिया अनुकरण और अनुकूलन, हाजोप अध्ययन, उचित कार्य सौपना आदि
तृतीय पक्ष के निरीक्षण और गैर विनाशकारी परीक्षण (एनडीटी) सेवा
विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में संयंत्रों के लिए परियोजना और तीसरी पार्टी के निरीक्षण (दुकान एंड फील्ड निरीक्षण) और एनडीटी सेवाएँ शामिल करना